ई-पेपर

Upcoming IPO 2024: जल्द सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा ये आईपीओ, शानदार कमाई का मौका

Upcoming IPO 2024: जल्द सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा ये आईपीओ, शानदार कमाई का मौका
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) ने आर्केड डेवलपर्स, सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स, और इंडो फार्म इक्विपमेंट को आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Upcoming IPO 2024: जल्द सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा ये आईपीओ, शानदार कमाई का मौका

नई दिल्ली: Upcoming IPOs in 2024: अगर आप इनीशीयल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में निवेश करने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. इस महीने शेयर बाजार में कई आईपीओ दस्तक देने जा रही है. इन सभी कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल चुकी है. दरअसल, इस हफ्ते कई कंपनियों का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. ऐसे में अगर आप आईपीओ में निवेश करके तगड़ी कमाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले इन अपकमिंग आईपीओ (Upcoming IPOs This Week) से जुड़ी डिटेल्स पता कर ले.

यहां हम आपको अपकमिंग आईपीओ (Upcoming IPO in Febuary 2024) से जुड़ी पूरी डिटेल देने जा रहे है. जिससे आप ये समझ पाएंगे कि कहां पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं…

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ (Exicom Tele-Systems IPO)

ईवी चार्जर निर्माता एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा. दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 29 फरवरी को बंद  होगा. एंकर निवेशक 26 फरवरी को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ में 329 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर और प्रमोटर नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस द्वारा 70.42 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं. एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स एक पावर मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. यह दो व्यावसायिक क्षेत्रों ईवी (इलेक्ट्रिकल वाहन) चार्जर समाधान व्यवसाय और पावर सॉल्यूशन बिजनेस करती है.

जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ(GPT Healthcare IPO)

आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत अस्पताल संचालित करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड का आईपीओ 22 को खुलेगा.कंपनी ने आईपीओ के लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा (Price Band) तय किया है.मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा DRHP के अनुसार, एंकर निवेशक एक दिन पहले यानी 21 फरवरी को शेयर खरीद के लिए बोली लगा सकेंगे. आईपीओ 26 फरवरी को बंद होगा.आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, निजी इक्विटी कंपनी बनयानट्री ग्रोथ कैपिटल-दो 2.6 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी करेगी.

कोलकाता की जीपीटी हेल्थकेयर में 2.6 करोड़ शेयर या 32.64 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली बनयानट्री कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है.कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस चार अस्पताल संचालित करती है. बीते वित्त वर्ष (2022-23) में कंपनी की कुल आय 7.11 प्रतिशत बढ़कर 366.73 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 342.40 करोड़ रुपये थी.कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 39.01 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 41.66 करोड़

Read Also:- हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल, सुक्खू सरकार पर किए वार – Himachal Congress Rebels Join BJP

जुनिपर होटल्स का आईपीओ (Juniper Hotels IPO)

‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल चेन चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड (Juniper Hotels IPO) का 1,800 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 फरवरी को खुलेगा और 23 फरवरी को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जुनिपर होटल्स आईपीओ (Juniper Hotels IPO Opens Today) के तहत 1,800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है.

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय दोगुना से ज्यादा होकर 666.85 करोड़ रुपये रही थी, जो 2021-22 में 308.69 करोड़ रुपये थी. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा भी कम होकर 1.5 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 188.03 करोड़ रुपये था. सेबी के पास जम कराए गए ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, जुनिपर होटल्स के प्रस्तावित आईपीओ में 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी. जुनिपर होटल्स का सह-स्वामित्व सराफ होटल्स लिमिटेड और टू सीज़ होल्डिंग्स लिमिटेड के पास है.

ये कंपनियां  भी IPO लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी

इसके अलावा सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया  (SEBI) ने कई अन्य कंपनियों को भी IPO जारी करने की मंजूरी दी है. जिसके बाद आने वाले समय में यह कंपनियां भी अपने आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इनमें आर्केड डेवलपर्स, सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स, और इंडो फार्म इक्विपमेंट शामिल है.

आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ (Arkade Developers IPO) में 430 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी.आर्केड डेवलपर्स मुंबई में उपस्थिति के साथ तेजी से बढ़ रही रियल एस्टेट कंपनी है. वहीं, सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स (CJ Darcl Logistics IPO) के आईपीओ में 340 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के साथ प्रमोटर्स के पास मौजूद 54.31 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी.इसके अलावा,  इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ (Indo Farm Equipment IPO) में 1.05 करोड़ नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तक के पास मौजूद 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है.

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network
  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network