ई-पेपर

अगर IAS बनना है तो लिखने की आदत डालें: संस्कृति IAS Coaching के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर

IAS Coaching
IAS Coaching

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश की सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओं में शुमार है। हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। अधिकांश अभ्यर्थी टिप्स एवं ट्रिक्स की खोज में रहते हैं, जिससे कि परीक्षा उत्तीर्ण करना आसान हो जाए। परीक्षा उत्तीर्ण करने की ऐसी ही कुछ रणनीति जानने के लिए बात की है देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS Coaching के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर से।

IAS Coaching

सर इतिहास विषय के विश्वास है। आपको बता दें, UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए पूरे भारत में सर का कोई विकल्प नहीं है। वर्तमान में सर संस्कृति IAS कोचिंग में पढ़ा रहे हैं, जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। यह संस्था दिल्ली के मुख़र्जीनगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।

सर से कहा कि एक सबसे महत्वपूर्ण ट्रिक बताइए जिससे कि परीक्षा उत्तीर्ण करना आसान हो जाए

सर कहते हैं कि यूँ तो किताबों से पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं हैं लेकिन आयोग अभिव्यक्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों के ज्ञान की जाँच करता है। मुख्य परीक्षा में अभिव्यक्ति लिखित माध्यम में करनी होती हैं, जहाँ अभ्यर्थियों का प्रतिनिधित्व उसकी उत्तर-पुस्तिकाएं करती है। ज्ञान होने के वावजूद यदि लेखन कौशल कमजोर है तो UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिहाज से आपके ज्ञान का कोई मतलब नहीं है।  यानी अध्ययन तो करना ही है उसके साथ ही कलम भी तेज होनी चाहिए। ठीक उसी प्रकार जैसे एक व्यक्ति पेड़ को काटना चाहता है उसके पास पेड़ और कुल्हाड़ी दोनों हैं, पेड़ काटने में लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करता है कि कुल्हाड़ी कितनी तेज है।

सर ने लेखन के अनेक फायदे गिनाएं, आपकी जानकारी के लिए जिसे बिन्दुवार नीचे लिखा गया है-

  • लेखन, रीडिंग की प्रभावशीलता बढ़ा देता है
  • लिखकर पढ़ना अधिक उत्पादक होता है
  • लिखकर याद करना आसान होता है
  • संक्षिप्त नोट्स बनाना संभव होता है
  • रचनात्मक लेखन से दोहराना आसान हो जाता है
  • लेखन में शुद्धता आती है
  • रचनात्मक लेखन अंकदायक होता है
  • लेखन गति में तेजी आती है
  • समय प्रबंधन प्रभावी होता है
  • तीव्र लेखन से प्रश्नों के छूटने का जोखिम कम हो जाता है; आदि

 

इस प्रकार अभ्यर्थियों के लिए सुझाव है कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए प्रभावी अध्ययन के साथ उत्कृष्ट लेखन अभ्यास करें। यह प्रयास आपके सफल होने की सम्भावना बढ़ा देंगे।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network
  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network