ई-पेपर

यूपी में ऑपरेशन ऑक्टोपस जारी, प्रयागराज में फिर एनकाउंटर, दो गौ तस्कर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

माफिया अतीक अहमद गैंग के खिलाफ आपरेशन ऑक्टोपस जारी.
दो गौ तस्करों से शनिवार तड़के दामुपुर कसारी मसारी में एनकाउंटर.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फरार चल रहे 2 आरोपियों को अरेस्ट किया.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का माफिया अतीक अहमद गैंग के खिलाफ आपरेशन ऑक्टोपस जारी है. इसी पर एक्शन के क्रम में धूमनगंज थाना पुलिस की लंबे समय से वांछित चल रहे दो गौ तस्करों से शनिवार तड़के दामुपुर कसारी मसारी में मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फरार चल रहे 10 हजार के इनामी गौ तस्कर मोहम्मद खुसरो और एक अन्य गौ तस्कर ताहा को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दामुपुर कसारी मसारी में गौ तस्करों की घेराबंदी की थी. पुलिस से घिरता देख मोहम्मद खुसरो और ताहा ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों गौ तस्करों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने गौ तस्करों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए एस आर एन अस्पताल में भर्ती कराया है. अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया गया है.

गौ तस्कर मोहम्मद खुसरो पर गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसका कनेक्शन माफिया अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 से भी बताया जा रहा है. मोहम्मद खुसरो और ताहा गौ तस्करी के अवैध धंधे में पिछले कई सालों से लिप्त थे. अभियुक्त ताहा के खिलाफ दर्ज मुकदमों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

प्रयागराज पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी थी. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है. दोनों अभियुक्तों को उपचार के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद कोर्ट के आदेश से उन्हें जेल भेजा जाएगा.

Source link

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network
  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network