ई-पेपर

भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब तक की सबसे बड़ी ड्रोन घुसपैठ, BSF के DG ने किए खुलासे, जानें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्‍ली. भारत पाकिस्‍तान सीमा पर अब तक की सबसे बड़ी ड्रोन घुसपैठ देखी गई है और इसे सीमा पार से कंट्रोल किया जा रहा था. इस मुद्दे पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी नितिन अग्रवाल ने NEWS18 को बताया कि पाक रेंजर के सीनियर अधिकारी ही इसमें लगे हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना के अफसर चीन में बने ड्रोन की घुसपैठ करा रहे हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ बहुत ज्यादा सजग है.

डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि सीमा पार से बहुत ज्यादा ड्रोन भेजे जा रहे हैं. उनके लिए यह ड्रोन घुसपैठ सीमा पार से एक बिजनेस की तरह है. पाकिस्‍तानी अफसरों यह मालूम होता है कि ये सभी ड्रोन सफल नहीं होंगे. कुछ ड्रोन अगर गिराए जाते हैं तो भी उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. घुसपैठ में बहुत ज्‍यादा तादाद में ड्रोन भेजने के पीछे भी यह तथ्‍य का म कर रहा है कि यदि कुछ गिरा दिए जाएं या फेल हो जाएं तो भी कोई असर नहीं पड़ेगा.

बरामद किए गए ड्रोन की होती है जांच
पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में घुसपैठ कराए जा रहे ड्रोन घटिया क्‍वालिटी के, चीन में बने और बहुत कम कीमत वाले होते हैं. डीजी नितिन अग्रवाल ने बताया कि ड्रोन की बरामदगी के बाद उसे हम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को दे देते हैं. अनुमान यही है कि ड्रोन सीमा पार से भेजना एक बिजनेस मॉडल है,

Tags: BSF, Drone attack in India, Pakistan news, Pakistan Paramilitary Rangers

Source link

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network
  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network