ई-पेपर

Rajasthan Exit Polls 2023: राजस्‍थान में किसकी बनेगी सरकार, जानें क्‍या कह रहा है एक्जिग पोल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं, इसमें जन की बात के अनुसार कांग्रेस को 74 और भाजपा को 111 सीटें और अन्‍य को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. जन की बात के अनुसार सत्‍तारूढ़ कांग्रेस को 62 से 85 सीटों का अनुमान है तो यहां राजस्‍थान में भाजपा की सरकार बनने के संकेत है और उसे 100 से 122 सीटें मिलने का रुझान मिला है. राजस्‍थान में अन्‍य को 14 से 15 सीट मिलने का दावा किया है.

कांग्रेस का दावा है कि वह 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पार्टी के वॉर रूम के सह प्रभारी कैप्टन अरविंद ने कहा कि किसान, जवान, महिला, कर्मचारी, व्यापारी, अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासियों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी 135 सीटों के साथ सत्ता में आएगी.

राजस्थान में सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुई. यहां वोटिंग प्रतिशत 87.79 प्रतिशत रहा है. साल 2018 में यहां मतदान का प्रतिशत 74.11 फीसदी था. जबकि, साल 2013 में 75.67% वोटिंग हुई थी. प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में 75.45 फीसदी वोटिंग हुई. इस बार मतदाताओं ने साल 2013 और 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुई. यहां वोटिंग प्रतिशत 87.79 प्रतिशत रहा है. साल 2018 में यहां मतदान का प्रतिशत 74.11 फीसदी था. जबकि, साल 2013 में 75.67% वोटिंग हुई थी.

Rajasthan Exit Polls 2023: राजस्‍थान में किसकी बनेगी सरकार, जानें क्‍या कह रहा है एग्जिट पोल

राजस्‍थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
गौरतलब है कि, मतदाताओं ने राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की. प्रदेश में ईवीएम के जरिए 74. 62 प्रतिशत वोटिंग हुई. राज्य के 5 करोड़ 25 लाख 48 हजार 105 मतदाताओं में से 3 करोड़ 92 लाख 11 हजार 399 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है. खास बात ये है कि इस बार महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं से ज्यादा मताधिकार का इस्तेमाल किया है. महिलाओं का कुल मतदान प्रतिशत 74.72 रहा जबकि पुरुषों का कुल मतदान प्रतिशत 74.53 रहा है.

Tags: Congress politics, Exit poll, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network
  • UPSE Coaching
  • Poola Jada
  • Traffic Tail
  • 7k Network